STORYMIRROR

जागो लड़कियों

जागो लड़कियों

1 min
27.6K


जागो लड़कियों

 

जागो लड़कियों जागो

बना दो अपने हस्ताक्षर

इतिहास के सीने पर।

 

हर गाँव गली चौराहों पर

गूँजें बस

तुम्हारे ही गाये हुये गीत

बता दो इस पूरी दुनिया को

कि तुमने भी

सजा लिया है

वक्त की रफ़्तार को

अपनी सुकोमल पर

धारदार हथेलियों पर।

 

हवाओं से कह दो

वो भी गुनगुनायें

तुम्हारे गीत और राग

हर दिशा में

झरनों की अठखेलियाँ भी

अब मिला लें ताल

तुम्हारी ही ईजाद की हुई

अनोखी नृत्य मुद्राओं से।

 

बता दो आज पूरी दुनिया को

कि अब नहीं धड़कता है तुम्हारा सीना

ख़ामोश आँगन की चहारदिवारियों में अकेला

अब तुम्हारी

हर धड़कन के साथ है

चिड़ियों का कलरव

झरनों का संगीत

हवाओं की सरसराहट

फ़ूलों की खुशबू

पर्वतों की ऊँचाइययाँ

और सागर की उत्ताल तरंगों की

गम्भीर गर्जना।

 

जागो लड़कियों जागो

बना दो हस्ताक्षर

इतिहास के सीने पर।

 

डा0हेमन्त कुमार

आर एस—2/108,राज्य सम्पत्ति आवासीय

परिसर,सेक्टर-21,इंदिरानगर

लखनऊ—226016

मोबाइल-09451250698

 

 


Rate this content
Log in