जादू
जादू
1 min
306
देखो देखो जादूगर आया,
तरह तरह के जादू लाया ।
कभी सिक्के गायब कर देता,
कभी कबूतर बना उड़ा देता।
कभी बना देता है यह रुमाल,
जादूगर करता है खूब कमाल।
पानी का दूध बनाता जादू,
बच्चों को खूब सुहाता जादू।
समय शाम का जब है हो जाता,
जादूगर भी निज घर को जाता।।
