STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Children Stories Drama Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Children Stories Drama Inspirational

जादुई दुनिया

जादुई दुनिया

1 min
366

ए खुदा ये तेरी " जादुई दुनिया " है यहां लोग भ्रमित हर पल 

हम आपका यहां करिश्मा देखकर यूं हैरान है


ये दुनिया वीरान सा हर तरफ है, मेरा ये तन्हा सफर सा

 ,ये मेरा तन्हा डगर का तू ही मेरा हमसफर है 


 मैं मंजिलों के तलाश में खुद अंधेरे में चल रही हूँ

ठोकर पत्थरों से खाती फिर रही हूं किसी के आस में।


हम गिरेंगे, खुद उठेंगे, ये तेरा नजर ए करम,

तू ही मेरा हमसफर , तू ही मेरा सनम है ।


मुझे जख्म भी देते हो , मुझ पर भी रहम कर 

 मेरा भी कर दो इश्क का मरहम अब मसीहा बन के


Rate this content
Log in