STORYMIRROR

Aapki Kavyatri

Others

3  

Aapki Kavyatri

Others

इतवार

इतवार

1 min
182

स्त्री के हिस्से में क्या कभी इतवार आयेगा

क्या कभी उसके लिए कोई नाश्ता बनायेगा

क्या कभी उसे पूरा अनुपमा अरे वही जो

इतवार के दिन पूरे हफ्ते का आता है 

बेफिक्र होकर देखने को मिलेगा

आब आप कहेंगे अच्छे भले परिवार में 

काहे की टेंशन

स्त्री की टेंशन ऐसी टेंशन जैसे कि

इतवार के दिन बच्चे की कोचिंग से पहले नाश्ता बनाना

इतवार के अखबार के साथ चाय सर्व करना

इतवार और इतवार के दिन बच्चों के नखरे

कुछ स्पेशल बनाने के इतवार के दिन सभी की इच्छा

सभी को आराम मिल जाये और स्त्री को रोबोट बना दिया जाये

कोई ऐसा जान बुझकर नहीं करता 

बस सब इतना सोच ले कि मिलकर काम खत्म कर ले तो स्त्री के काम है

हाथ बटा दे तो स्त्री को भी आराम मिल जाये

शायद इसी सोच से स्त्री के हिस्से में इतवार आ जाये

और इसी सोच से आपकी तारीफ हो जाये



Rate this content
Log in