STORYMIRROR

Aapki Kavyatri

Others

4  

Aapki Kavyatri

Others

परी

परी

1 min
357

कहानी तो बहुत सुनी हमने परियों की

 पर हमने एक नन्ही परी को अपने घर पर देखा है


नन्हे नन्हे कदमो से उसे पूरे घर मे घूमते देखा है

हंसती रहती है दिन भर ओर खुशियां फैलाती है हर तरफ


उसकी मुस्कान से सारा घर रोशन हो जाता है

हा किताबो में पढ़ी है हमने परियों की कहानी


पर एक असली परी को हमने हमारे घर मे देखा है

जी हां मेरी छोटी बहन पूरे घर को सिर पर उठा कर रखती है

 

बहुत उधम मचाती है ऐसी है मेरी छोटी बहन

जो पूरे घर मे उधम मचाती है।

             



Rate this content
Log in