समझता
समझता
1 min
171
न बदला मैंने किसी को खुद ही बदल गयी
क्योंकि अब में सबको समझ गयी
कोई परवाह ही नहीं करे तो क्यों सोचना इतना
खुद की परवाह खुद ही कर लेना सही है
क्योंकि आपको कोई समझता ही नहीं
कोई समझता तो आप दुखी होते ही नहीं
आसान नहीं होता यार खुद को संभालना
बाहर सी जंग लड़नी पड़ती है
न बदला मैंने किसी को खुद ही बदल गयी
इसलिए मैंने खुद को ही बदल लिया।
