अब इस प्यार पर बस हक़ मेरा है
अब इस प्यार पर बस हक़ मेरा है

1 min

348
तुझे खोने के बाद भी,
दिल में तुझे रखा है संभाल के
इतना चाहा है हर पल तुझे की नहीं
तुझ को ये पता है
अब तेरे प्यार पर बस हक़ मेरा है
नहीं अब मुझे तुझ से कोई गिला है
जब रूठती हूँ मैं तू मुझे मनाता है
जब बुलाऊँ तब तू मेरे पास आता है
दिल टूटने का भी अब डर लगता नहीं है
तेरे दूर होने का भी कोई ख़तरा नहीं है