STORYMIRROR

इंटरव्यू

इंटरव्यू

1 min
189


नौकरी की तलाश थी,

पहुँच गए ऑफिस में,

अन्दर जाकर आदाब किया,

उन्होंने हमें माइनॉरिटी समझ लिया,

लिस्ट में नाम देखा तो शर्मा था,

सेक्रेट्री बोला,

ये शर्मा, वर्मा बनकर

आरक्षण माँग रहा है,

नमस्कार की जगह आदाब फरमा रहा है,

वे बोले,

अच्छा अब तुम आये हो तो,

एक सवाल बताओ, उसमें तुम्हे मार्क्स मिलेंगे,

पास हो गए, नौकरी फिर भी नहीं मिलेगी,

कश्मीर की राजधानी का नाम बताओ?

हमने कुछ देर सोच विचार किया,

जब नौकरी नहीं फिर जवाब क्यों?

हमने कहा,

हमें कश्मीर की राजधानी तो नहीं मालू

म,

बिजनौर की है मालूम,

जबाब सुनकर वे चकराए,

कुछ सकुचाये, धीरे से बोले,

अच्छा यही बताओ,

मैं उन्हें फंसा रहा था,

परन्तु खुद फंसा जा रहा था,

दिमाग चकरा रहा था,

वक्त निकला जा रहा था,

इत्तेफाक से वो इस शहर की

अच्छी बड़ी हस्ती थे,

हम तुरंत बोले,

इस शहर के आप ही तो मालिक हैं,

पूरे शहर में आपके ही तो चर्चे हैं,

इसलिए आप ही इस शहर की राजधानी हो,

वे हमारा जबाब सुनकर प्रसन्न हो गए,

उनका चेहरा खिल उठा, वे बोले,

तुम्हे नौकरी जरूर मिलेगी

क्योंकि

तुम हमारे चमचे हो।


Rate this content
Log in