इंतेज़ार
इंतेज़ार
1 min
13.1K
इंतेज़ार
इस जंगल के
दरख्तों से
क्यों पूछते हो
इनकी खैरियत।
इनके
दहशतज़र्द चेहरों पर तो
ख़ुद ही चस्पा है
रोज तिल तिल कर
मरते हुए
अपने जिबह होने के
इंतेज़ार की
तस्वीरें।
000
डा0हेमन्त कुमार
आर एस-2/108 राज्य सम्पत्ति
आवासीय परिसर,सेक्टर-21
इन्दिरानगर,लखनऊ-226016
मोबाइल-09451250698
