ईश्वर से प्रार्थना
ईश्वर से प्रार्थना
इस कोरोना से सबको बचाना ,
जीवन में उजाला फैलाना
सब उलझे हुए है
इस उलझन को तुम सुलझाना
हर तरह फैला है कोरोना
डरा हुआ हर इन्सान है
हर तरफ कोरोना बढ़ता ही जाए
जाने कब कोरोना थमेगा
तेरी कृपा का अंत हो न
इस कोरोना से सबको बचाना
दूर कोरोना का अन्धकार हो
तू सभी के साथ हमेशा रहे
इस कोरोना से बचाकर रखना
जब तक जियें अपनों संग रहे हम
कोई छोड़े न साथ किसी का
दूर होने का डर हो न
इस कोरोना से सबको बचाना
अभी यहाँ ग़मों का दौर है ,
सबका साथ तू निभाना
मिलकर फिर से सभी रहें
सबका जीवन खुशियों से महके
सर पर हाथ बड़ों का रहे
जीवन तू सबका बचाना
इस कोरोना से सबको बचाना
सब परेशान है हिम्मत दे
खो न दे अपनों को कोरोना से
साथ रहें सभी मिलकर
जीवन में फिर से ख़ुशी दे
जो बीत गया वो सब भूलकर
नया तू सबको जीवन दे
अब इस कोरोना से न कोई बिछड़े
इस कोरोना से सबको बचाना
जीवन में उजाला फैलाना।
