STORYMIRROR

सुरशक्ति गुप्ता

Others

2  

सुरशक्ति गुप्ता

Others

हवाओं का रूख

हवाओं का रूख

1 min
98

चौपालें सज रहीं हैं,

राजनीति हो रही है ,

इस अंधाधुंध भीड़ में,

लोगों का हुजूम बहक रहा है। 

शायद उन्हें याद हो आया है .....

अपनी आवारगी का,

अपनी हशमतो का,

फिर भी बेफितूर, 

बेफिक्र, बेबाक, बेबस,

लाचार,

किन्तु अपनी ज़िंदादिली से बेखौफ़ 

वे,

हवाओं का रूख बदल रहें है,

और जी रहें है ....।।


Rate this content
Log in