हुकूमत को चिंता सिर्फ....
हुकूमत को चिंता सिर्फ....
1 min
284
हुकूमत को चिंता सिर्फ अपने सिंहासन की ,
उन्हें न फिक्र जनता की रोटी पानी की ।
हो रही सैकड़ों मौतें भूख से ,
मर रहा है किसान कर्ज के बोझ से ।
फिर रहा नौजवान बेरोजगार कई रोज़ से ,
वो बैठ कर भर रहे उड़ान शौक से ।
वो कल कहते थे कि मोदी किस्मत वाला है,
आज न जाने किसने खोला महंगाई का ताला है।
पता नही कब कम होंगे दाम तेल के,
ले लिया वोट उन्होंने हाथ खोल के।
उन्हें न फिक्र जनता की रोटी पानी की ,
क्योंकि सत्ता है अब सिर्फ बेऔलादों की।
