STORYMIRROR

Shruti Sharma

Children Stories Classics Inspirational

4  

Shruti Sharma

Children Stories Classics Inspirational

हर दिन त्योहार है।

हर दिन त्योहार है।

1 min
301

जो मिला है जिंदगी में सब कुछ उपहार है

आपका व्यक्तित्व नापता आपका व्यवहार है

स्वस्थ जिंदगी जीवन का उपकार है

जिसने सीखा जीना उसी ने जीवन का

किया सत्कार है


कृपा है उस परमात्मा की और

हमारा उसी से आधार है

हम पर उसी का आभार है

सुखी हो तुम अगर खुद ही से तुम्हें प्यार है


ये जिंदगी मेरी नहीं उसकी कलम की धार है

आजकल सत्य नहीं सब कुछ व्यापार है

भजते हैं उसका नाम ये उसी की

अनुकंपा का सार है

वैसे तो सप्ताह में कुल सात ही वार हैं

औरों के लिए ना सही मगर हमारे लिए

तो फिर हर दिन यहाँ त्योहार है।।।


Rate this content
Log in