होली के रंग
होली के रंग
होली के के सतरंगी रंग
हर रंग विशेषताओं से भरा अपने संग।
लाल रंग ऊर्जा, उत्साहवर्धक
तो नारंगी भी है सफलता खुशी का द्योतक ।
पीला रंग आत्मविश्वास बढ़ाता
जिसमें ज्ञान व बुद्धि का विशेष संगम।
गुलाबी रंग है सिंगार का प्रतीक
सबके मन को भाए हर जोड़ी हो अमर हमेशा
देता यह निश्चल प्रेम की सीख।
हरा रंग लाया हरियाली प्रकृति की छटा हो गई निराली
शांति दया का है दूत देखो कितना है मजबूत।
नीला रंग रखता धीरज
भर देता जोश, बल का करता प्रदर्शन ।
आसमानी की छवि भोली भली
आकाश में बादलों में घुल जाता
जैसे भौर के संग लाली।
नारंगी रंग ,जी को लगे प्यारा
नये सवेरे का भरता उजियारा
अंधयारे को दूर भगाता
सही दिशा का ज्ञान कराता।
श्वेत रंग का है सब खेल न्यारा
मिलन सोहाद्र संग बना रहे भाईचारा
यह कहता सतरंगी त्यौहार होली प्यारा।
