STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

हँसाने की वजह बनो

हँसाने की वजह बनो

1 min
306

चाँद की मोहब्बत में

हज़ारो सितारे दीवाने हुए

एक बेचारा चाँद क्या करे

किस किस की इच्छा पूरी करे

चाँद को हम दोष क्या दे

ये सितारे भी हाथ धो कर

उसके पीछे पड़े हुए है

सब उसके आगे पीछे घूमते है

और चाँद को तन्हा नहीं छोड़ते


ज़िन्दगी के कुछ ख्वाब है

जो पूरे हो जाये अगर

तो जिंदगी मुकम्मल हो जाये

तू जो बन जाये

हमसफ़र मेरा हमराज़ मेरा

तो ख्वाब मेरा साकार हो जाये

मिलकर गुजार ले

कुछ लम्हे जिंदगी के तो

ख्वाहिशें सब पूरी हो जाये

चार पलो की जिंदगी की किताब

का यह पन्ना भो पूरा हो जाये


हमारे दरमियान एक फासला है

जो दुनिया की नजरों में है

वरना हम दोनो से कोई पूछे

तो दूर होकर भी कोई फासला नही है

दिलो से दिलो का रिश्ता है ये

जो टूटकर भी नहीं टूटने वालो में से


मन की खिड़की खोल

किसी से किया था तूने वादा

वो वादा निभाना है वो सोच

इंतजार वनवास से लम्बा ना हो जाये

अपने वादों को पूरा करना है

किसी को रुलाने की नहीं

हँसाने की वजह बनना है

हँसाने की वजह बनना है


Rate this content
Log in