STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

" हमें आपका प्यार चाहिए "

" हमें आपका प्यार चाहिए "

1 min
291


आप सुनें ना

सुने हम गीत

गाते रहेंगे

हमें नजर अंदाज

कर भी लें

हम सदा

गुनगुनाते रहेंगे !!



हमारी लेखनी

में बात कुछ

होती नहीं है

कोई दमदार

चीजों की चासनी

मिलती नहीं है

आप इसे पढ़ें

या न पढ़ें

हम तो बस

लिखते रहेंगे !!


आप सुनें ना

सुने हम गीत

गाते रहेंगे

हमें नजर अंदाज

कर भी लें

हम सदा

गुनगुनाते रहेंगे !!



कलाओं के

पुजारी हैं

पर दिखाने में

अनाड़ी हैं

अभिनय करना

आता नहीं

बनते खिलाडी हैं !

आप देखें या ना देखें

हम अपना नाच

दिखाते रहेंगे !!



आप सुनें ना

सुने हम गीत

गाते रहेंगे

हमें नजर अंदाज

कर भी लें

हम सदा

गुनगुनाते रहेंगे !!


ताल लय और

सुर का

हमें ना ज्ञान है

फिर भी सारे

साजों को छेड़ते हैं

धुन कोई सही

निकले

इसका प्रयोग

सदा हम करते हैं

आप संगीत सुनें

ना सुनें हम ढोल

बजाते रहेंगे !!


आप सुनें ना

सुने हम गीत

गाते रहेंगे

हमें नजर अंदाज

कर भी लें

हम सदा

गुनगुनाते रहेंगे !!



हमें भला कौन

अपना बनाएगा ?

कौन हमको

गले लगाएगा ?

हमतो एक

मुरझाये हुए फूल हैं

भला हमको

कौन अपनाएगा ?

आप स्वीकार करें

ना करें

हम सुगंध तो

बिखरते रहेंगे !!



आप सुने ना

सुने हम गीत

गाते रहेंगे

हमें नजर अंदाज

कर भी लें

हम सदा

गुनगुनाते रहेंगे !!




Rate this content
Log in