हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी
हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी
हमारी राजभाषा है हिन्दी
हिन्दुस्तान के माथे की बिंदी,
सहज,सरल,मृदुभाषी हिन्दी,
मिश्री सी मीठी है हिन्दी ।
विश्व इसका सम्मान करे,
हिन्द की ये पहचान बने,
हिन्दुस्तान की शान बने,
हम सबकी आवाज़ बने।
कुछ लोगों ने अग्रेंजी को शिरोधार्य किया है,
हिन्दी को तुच्छ समझा,
अग्रेंजी को सम्मान दिया है ।
एक दिवस की बात नहीं है,
रोज हिन्दी दिवस मनाये ,
इसके सर पर ताज रखे ,
हम इसका सम्मान बढ़ाये।
हिन्दी जैसी समृद्ध भाषा और कोई ।
हिन्दी का उद्धार करो,
और हिन्दी को अपना
ओ,
कविता,लेख सभी कुछ
हिन्दी मै समझाओ।
हिन्दी प्रेमियों का कभी अपमान न होने देना,
हिन्दी के मीठे शब्दों से विश्व को जोड़ते रहना ।
मीरा ,कबीर,रसखान आदि के
गीत सभी को कर्णप्रिय हैं,
धरती पर जयकारा हो हिन्दी का,
मातृभाषा है हिन्दी और,
राष्टृभाषा बने यही ।
चलो देश की ऊंचाई पर,
हिन्दी का तिरंगा लहराते,
कश्मीर से कन्याकुमारी तक,
हिन्दी का परचम फहराये।।
युवा वर्ग को ही अब तो ,
आगे आना होगा,
अपने देश हिन्दुस्तान को ,
हिन्दीमय बनाना होगा ।