हमारी बिटिया
हमारी बिटिया
देखो कितनी प्यारी है
हमारी बिटिया
सुंदर शयाम सलोनी है
हमारी बिटिया
कितनी चंचल कितनी प्यारी मन लुभावन है
हमारी बिटिया
उम्मीदो की एक किरण है
सूने घर का वो संगीत है
हमारी बिटिया
कितने सपने मैंने संजोऐ
घर सुंदर खेल-खिलोने से सजाया
जब से आई तू आंगन मे
खुशीयां छाई जग जीवन मे
देखो कितनी प्यारी है
हमारी बिटिया
अपने जीवन को तुुम जीना
कदम बढा के चांद को छूना
पंख पसारे सपने बूनना
चाहे पग मे हो बाधाएं
पर निरन्तर उम्मीदों के साथ में बढना
देखो कितनी प्यारी हे
हमारी बिटिया
सब कुछ मैैंने पा लिया
एक तुमको पाने के बाद
मेरे लिए तो सब कुछ है
मेरी बिटिया।
