STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

हकीकत में

हकीकत में

1 min
236

ख्वाबो में बसाया है कई बार तेरे संग अपना एक घरोंदा

प्यारा सा वो घरोंदा अपना प्यारा सा आशियाना


ना ही वादा तोड़ते हो तुम ना ही वादा निभाते हो

कब बनायेगे हम हकीकत में वो घरोंदा


तेरी हर बात पर है भरोसा हमको पर तकदीर पर नही

इसलिए अब दिल कुछ उदास सा हो गया है


जब भी मिलते हो हमसे बस इन्तेजार थोड़ा करो कहते हो

इन्तेजार की यह घड़िया हो गयी है बहुत लंबी


लगता है बनवास हमको ये इन्तेजार तेरा करना

जाने कब खत्म होगा ये बनवास हमारे दरमियान


Rate this content
Log in