STORYMIRROR

Yogita Sahu

Others

3  

Yogita Sahu

Others

हिंदी

हिंदी

1 min
372

मोमबत्ती के धागे जले

तो आज मोम के आंसू निकल रहे....

मोमबत्ती को कोन समझे

वो कहते हैं सिर्फ हम प्रकाश बिखेर रहे....


आखिर ये है उसकी वास्तविकता

मोमबत्ती के धागे मोमबत्ती की जान ( प्रेमिका) है....

अगर वही जलती है तो ( दर्द में )

मोमबत्ती के आंख से निकलते धार ( आंसू) है....


महबूबा को जलते देख

ये आंसू खुद ब खुद है बह रही...

समझ समझ की फेर है

स्वयं को दर्द देकर दुनियां को प्रकाशित कर रही....


जय हो दोनों की लीला आज

साहू जी ( योगिता) बखान है कर रही...

मोम और बत्ती की कहानी

आज दुनियां मे फैला रही....



Rate this content
Log in