हिमाक़त हो गर
हिमाक़त हो गर

1 min

301
मत मगरूर हो, ए तूफ़ां;
तू नातवां-बदगुमाँ।
ज़र्रा-ज़र्रा किये होंगे तूने
बड़े पहाड़ों-दरख़्तों को
हिमाक़त हो गर,
जुदा कर के दिखा;
गुल से लिपटी तितली को !