STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

2  

Anil Jaswal

Others

हगिंग डे।

हगिंग डे।

1 min
158

आज का दिन,

है गिले शिकवे दूर करने का,

मित्रता बढ़ाने का,

एक-दूसरे को गले लगाने का,

अच्छी भावनाएं व्यक्त करने का,

एक-दूसरे पे भरोसा बढ़ाने का,

आत्मविश्वास बढ़ाने का।

गले लगाने से,

शरीर में एक हार्मोन रिलीज होता,

जिसका स्वास्थय को अधिक लाभ होता,

मानसिक रूप से शांत होते,

तनाव कम होता,

रक्तचाप कम होता,

दिल स्वस्थ होता।

ये उन लोगों के लिए,

एक दम उपयुक्त,

जो सार्वजनिक तौर पे,

प्यार जताने में संकोच करते,

21जनवरी क्रिसमस और

वैलेंटाइन के बीच पड़ता,

इसलिए उचित समझा।



Rate this content
Log in