STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

हे कृष्ण कहो कब आओगे?(27)

हे कृष्ण कहो कब आओगे?(27)

1 min
216

देश बना है फिर से कुरुक्षेत्र,

मानव-मानव नहीं रहा अब,

दानव-सा हो गया है मानव यहां, 

रोज-रोज हो रहे हैं चीरहरण यहां,

बहू-बेटियां होती हैं रोज-रोज यहां,

दुष्ट-दानवों-असुरों की शिकार यहां,

बनकर दुष्ट-दानव-राक्षस पावन-धरा पर,

फैला रहे हैं पाप रोज इस पावन-धरा पर,

हे कृष्ण कहो, कब आओगे?


एक बार फिर से आकर इस पावन-धरा पर,

महाभारत वाला गीता ज्ञान देकर,

कर दो पावन-पवित्र पुनः इस धरा,

निभा कर सखा-सुदामा वाला प्यार,

वो खुशियां हमें वापस लौटा जाओ,

पाप-शाप और संताप मिटे अब तो आजाओ,

मिट जाए यहां सारे क्लेश और विकार,

धारण करके अपना वो सुदर्शन-चक्र,

जैसे वध किया था उस मायासुर का,

वैसे ही इस पावन-भूमि को पुनः,

अपने चक्र से पापियों का कर दो वध पुनः,

बन गया हैं मानव जो यहां मयासुर,

करो कृष्ण कृपा हम पर,

हे कृष्ण कहो, कब आओगे??


Rate this content
Log in