STORYMIRROR

Preeti Kumari

Others

4  

Preeti Kumari

Others

हे आदिशक्ति शेरावाली

हे आदिशक्ति शेरावाली

1 min
191

हे आदिशक्ति शेरावाली

तू अंबे तू ही भवानी

तू दुर्गा और तू ही है काली

जाता तेरा वार न खाली

तू ही दीन दुखियों का सहारा है

भव सागर से तूने ही पार उतारा है

चंड मुंड हो या हो भैरो

सब दुष्टों का तूने संहार किया


जब जब बड़ा पाप धरती पर

तब तब तूने नव अवतार धारण किया

हम सबका बस तू ही एक सहारा है

तेरी शरण में जो जाता

मिलता उसको किनारा है

दर से तेरे कोई जाए न खाली

जब भी दिल से तुझे किसी ने पुकारा है

हे आदिशक्ति शेरावाली

तू अंबे तू ही भवानी


चरणों में तेरे मैं मस्तक धरूं

पुष्प तुम्हें अर्पण करूं

हर पल सिमरन में तेरा करूं

तू ही तो भाग्य विधाता है

दुख तकलीफें हरने वाली है

हे आदिशक्ति शेरावाली

तू दुर्गा तू ही है काली


       



Rate this content
Log in