हौसला
हौसला
1 min
393
ठान लो जो तुम
मुश्किल नहीं ये सफर,
जुटा लो जो ज़ज्बा
तो कमजोर तुम नहीं
कर लो जो तुम
हौसलों को बुलंद
तब हो जाए
हर राह मुकम्मल,
हो नेक नीयती
और ईमानदारी
तुम्हारी रगो में
मजाल जो कोई
रुकावट आए तुम्हारी
राहों में,
साघ लो जो तुम
अपना लक्ष्य
कामयाबी कैसे
मुँह मोड़ पाएगी।
