STORYMIRROR

Charumati Ramdas

Others

4  

Charumati Ramdas

Others

हैम्लेट

हैम्लेट

1 min
7


हैम्लेट 

                                                                लेखक: बरीस पास्तरनाक 

                                                                  अनुवाद: आ. चारुमति रामदास 


थम गया शोर. आया मैं रंगमंच पर.

झुककर दरवाज़े की चौखट पर ,

सुनता हूँ दूर की आवाज़

क्या हो रहा है मेरे ज़माने में.


रात का धुंधलका केंद्रित है मुझ पर

हज़ारों दूरबीनों से.

ख़ुदाई बाप, यदि संभव है,

तो ले जा इस प्याले को.


तुम्हारी ज़िद्दी योजना पसंद है मुझे

और तैयार हूँ मैं यह भूमिका निभाने के लिये.

मगर अभी चल रहा है नया नाटक,

और इस बार मुझे बख़्श दे.

 

मगर अंकों का क्रम निश्चित हो गया है,

और रास्ते का अंत अपरिवर्तनीय है.

मैं अकेलासब कुछ डूब रहा है पाखण्ड में.

ज़िंदगी जीना – खेत में टहलने जैसा नहीं है.



Rate this content
Log in