STORYMIRROR

Sitaram Budhibaman Behera

Others

4  

Sitaram Budhibaman Behera

Others

"है राम -एक भजन "

"है राम -एक भजन "

1 min
191

मेरे मन मे राम मेरे तन मे राम

आँखे बंद करूँ तो

मेरे सामने राम !

आकाश मे राम

अंतरिक्ष मे राम

जल  मे राम स्थल मे राम,

तुम्हे छोड़ कर

अब जाऊं कहाँ

मेरे रोम रोम मे बस

राम ही राम !!


हर जीव मे तुम हो आत्मा

हर आत्मा की 

तुम परमात्मा

तुम्हे ढूंढू मैं

क्यूँ कोई मंदिर मे

जब बसें हो जग की

कण कण मे,

जितने दूर मे तुम

उतने पास भी तुम

जहाँ नजर दौड़ाऊं

देखु तुम ही तुम !!


तुम ने माता बन कर 

अमृत पिलाया

पिता के रूप मे

सर  पर साया बना

हमराही बन कर

साथ साथ चले

मेरे गिरतेवक्त का

सहारा बना,

हर निर्वल के महाशक्ति हो तुम

सारे संसार के

भक्ति प्रीती हो तुम !!


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન