STORYMIRROR

Akansha Tiwari

Others

2  

Akansha Tiwari

Others

है नहीं ये मजबूरी उसकी

है नहीं ये मजबूरी उसकी

1 min
255


वो लड़की है या कागज़ की गुड़िया

जब जी चाहा तोड़ दिया फिर जब जी चाहा जोड़ लिया


गर वो साथ निभाती है तो ये है नहीं मजबूरी उसकी

गर वो कदम बढ़ाती है तो ये है नहीं मजबूरी उसकी


हर कदम उसका विश्वास है हर साथ उसके जज्बात है

हर कदम भरोसा करती है तब हर कदम साथ वो चलती है


हर अहसास को सच वो समझती है तभी खुद को

न्योछावर वो करती है

एक मासूम कली सी होती है हर चोट सहन वो करती है


फिर भी साथ वो चलती क्योंकि बहुत भरोसा करती है

हर सच को वो झुठलाती है हर झूठ को सच समझती है


<

/p>

पर है नहीं ये मजबूरी उसकी बस वो बहुत भरोसा करती है

ग़लती है उसको कमजोर समझना ग़लती है उसको मजबूर समझना


सब कुछ वो समझती है हर बात को वो परखती है

फिर भी साथ वो चलती है


हर कठिनाई को सहती है पर तुमको खुश वो रखती है

हर अपने से सच वो छुपाती है पर तुमको सब कुछ बताती है


जब वो भरोसा करती है तो दिल से साथ निभाती है

बस धोखे से घबराती है बाकी सब सहन वो कर जाती है


है नहीं ये मजबूरी उसकी बस तुम पर भरोसा करती है

है नहीं ये मजबूरी उसकी बस प्यार बहुत वो करती है !!



Rate this content
Log in