STORYMIRROR

Lokanath Rath

Others

3  

Lokanath Rath

Others

है ना?????

है ना?????

2 mins
250


हे समय जरा सुन ले,

तुमने तो तेरा खेल खेला,

यूँ किसी को नहीं छोड़ा,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

को गले से लगाया है...

 है ना??????


वो हसना नहीं रहा है,

रुलाके भी तेरे मन नहीं भरा,

तू फिर क्या चहाता है?

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

को गले से लगाया है...

है ना???????


वो गुजरे पल नहीं है,

कितने भी याद कर लेते हम,

वो यादों मे रहेता है,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

को गले से लगाया है...

 है ना??????


वो मुस्कान तेरी याद है,

तुमने तो मुझे छोड़ चले गये,

क्या गुन्हा था बता तो दे,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

को गले से लगाया है..

 है ना?????


ना तुमसे कोई गिला है,

सिकवा भी नहीं कोई अब हमें,

ये तुम्हे तो मालूम है,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम,

को गले से लगाया है...

 है ना?????


यूँ थोडीसी और जीने दे,

हमने तो और कुछ नहीं चाहा,

तो थोडीसी मुस्कान दे,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

 को गले से लगाया है...

 है ना?????


ऐ उधार भले मान ले,

तुमसे तो और कुछ नहीं माँगा,

ये मेरा भी तू शुन ले,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

 को गले से लगाया है...

 है ना?????


तू जितने गम दिए है,

हमने तो हंस हंस के सहा है,

तो हमें क्या सिकवा है,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

 को गले से लगाया है...

 है ना?????


तू मुझको और कुछ दे,

मुझको तो नहीं वो भी तो मंजूर,

यूँ भला तू मौत भी दे,

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले,

हमने भी तेरे हर इक गम

 को गले से लगाया है...

 है ना?????



Rate this content
Log in