STORYMIRROR

Neetu Lahoty

Others

3  

Neetu Lahoty

Others

गवारा नहीं मुझे

गवारा नहीं मुझे

1 min
244

गवारा नहीं मुझे कि 

तुम कमतर समझो मुझे खुद से 

शक करो मेरी क़ाबिलियत पर 

सिर्फ इसलिये कि औरत हूँ मैं  


गवारा नहीं मुझे

कि तुम हर पल परखते रहो

सवालों के कटघरे में खड़े करते

रहो मुझे

अपनी उँगलियों पर नचाते रहो मुझे

सिर्फ इसलिये कि औरत हूँ मैं


गवारा नहीं

कि तुम एक चीज़ समझो मुझे 

या समझो सिर्फ एक शरीर 

या अपनी तृप्ति का साधन 

सिर्फ इसलिये की एक औरत हूँ मैं


Rate this content
Log in