गर्मी की छुट्टियां
गर्मी की छुट्टियां
गर्मी की छुट्टियां है आईं,
अब ना होगी हमसे पढ़ाई।
नानी के घर हम जाएंगेे,
वहां पे खूब मजे उड़ाएंगे।
टाॅफी, चाकलेट, आइसक्रीम,
खाएंगे हम नित-प्रतिदिन ।
10 बजे तक रहेंगे सोए,
उठना पड़ेगा ना सुबह-सवेरे।
सिनेमा थियेटर जाएंगे, पाॅपकोर्न खाएंगे,
ज़ू में भी जाएंगे, खूब धमाल मचाएंगे।
झूठ-मूठ का रूठा करेंगे मां से,
नानी जब देगी कुल्फी मानेंगे झट से।
पापा की जब याद आएगी ,
फोन करके उन्हें बुलाएंगे।
पापा-पापा जल्दी आओ, याद तुम्हारी आती है,
रस मलाई लेते आना, मामू को बहुत भाती है।
चाकलेट, टाॅफी बहुत है यहां पर,
बस पापा जी आप आ जाओ,
हमें तो आप की याद सताती है।
