STORYMIRROR

Ruchi Madan

Others

3  

Ruchi Madan

Others

ग़म बस तू ही है मेरा

ग़म बस तू ही है मेरा

1 min
291

ग़म ने मेरा साथ बहुत निभाया है

हर उम्मीद को मेरी तोड़ा पर

फिर भी साथ उसको ही मैंने पाया है

हँसी को मेरी लग जाये ना दुनिया

की नज़र

इस लिये आँसुओं में मुझ को

डुबोये रहता है


ख़ुशियों के नखरे है बहुत यारों

वफ़ा की उम्मीद करना बेकार है

कब चली जाये ये रूठ के

दोबारा इनका मिलना भी

बड़ा दुश्वार है

ग़म ने साथ हर हाल में निभाना है


कभी ना छोड़ के मुझ को इसने

जाना है

क्यूँ ना बेपनाह मुहब्बत मैं भी

कर लूँ इसको

जब जीवन भर साथ हमने चलना है

बेवफ़ा भी नहीं ये ना ही मगरूर है

चाहता नहीं मैं इसको फिर भी

इसको मेरा सुरूर है हर हाल में ये

साथ मेरे रहता है और कितना

चाहता मुझे है

इतना कोसता हूँ इसको फिर भी

ना कहीं ये जाता है



Rate this content
Log in