STORYMIRROR

Alok Singh

Others

2  

Alok Singh

Others

गज़ल

गज़ल

1 min
149

दर्द  के  बीच में  हमदर्द  ढूँढता  हूँ

आजकल कांटों में छुपे फूल ढूँढता हूँ,

मिलते हैं तो कहते हैं तुमसा नहीं कोई 

सामने से वार करने वाले दोस्त ढूँढता हूँ,

कितने गुलाबों ने दिये हैं ज़ख्म क्या पता  

उजड़ी हुयी बगिया में एक पुष्प ढूँढता हूँ,

यूँ तो .....

लेकर हूँ चलता साथ साथ अपना पता मैं 

पर ...

टूटे हुए शहर में एक घर ढूँढता हूँ।



Rate this content
Log in