STORYMIRROR

गीत

गीत

1 min
14K


रास्ते ज़िंदगी के कहाँ आसान हैं

हर मोड़ पर नये इम्तिहान हैं

ज़िंदगी सेज है अंगारों की

ऋतु कभी-कभार ही आये बहारों की

गम के साये में जी रहा हर इन्सान है

जिन्दगी हर किसी को आजमाती है

किसका दिल ये नहीं दुखाती है

जिस किसी से मैं मिला लगा वो परेशान है

साथ जिसको मिल गया नसीब का

उसका नाता है खुदा से करीब का

अनकही फरियादें भी सुन लेता भगवान है

मुझसे ऐसी हो गई क्या भूल

मेरी दुआ हो ना सकी कबूल

बेअसर थी मेरी दुआ हां दूर आसमान है।

 

 

 


Rate this content
Log in