गीत
गीत
1 min
14.7K
धीरे धीरे आपकी ज़िंन्दगी से
मैं दूर जा रहा हूँ
एक टूटा हुआ रिश्ता
बस निभा रहा हूँ
दूर जाने को मजबूर कर दिया है आपने
सच है दिल से दूर कर दिया है आपने
आज देखो कितनी दूर मैं नज़र आ रहा हूँ
आपने तो एक अलग जहाँ बसा लिया है
दौलत की हवस में आपने मुझको भुला दिया है
धीरे धीरे अब आपको मैं भी भुला रहा हूँ
