गहराई पूरी उम्र भर की...
गहराई पूरी उम्र भर की...
1 min
319
दोस्ती क्या होती है यह कोई हमसे पूछे
दोस्ती में ना कोई अपना ना कोई पराया
दोस्ती एेसी हो जो तरसाए हर चिज पर
दोस्ती एेसी हो जहा हर कोई अपना सा लगे
क्या आपने कभी अपने दोस्तों के साथ
पूरा एक दिन बिताया है ??
शायद इसका जवाब "है" ही होगा
और होना भी चाहिए
दोस्तों के साथ आप जो बाते कर सकते हो
वो शायद ही किसी के साथ कर पाओ
दोस्ती इतनी गहरी हो कि बस
उसके लिए अल्फाज कम ना पड जाए
दोस्तों के साथ बिताया हुआ हर पल
यादो की तरह संजोकर रखिए
कभी आप नाराज हुए तो कभी आपके दोस्त
कभी आपने कुछ कहा कभी दोस्त ने
हर पल को खुल कर जिए
एक दिन के लिए नहीं पूरी उम्र भर के लिए...
