गायत्री माँ सुन लो पुकार
गायत्री माँ सुन लो पुकार
1 min
163
गायत्री माँ सुन लो पुकार।
कर दो मैय्या मेरा सुधार।।
मोहे दो माँ ऐसे विचार।
हट जाये सब मन के विकार।।
मैय्या मुझ को दे दो विवेक।
नित मैं राखूं आचरण नेक।।
माँ गायत्री कर दो सहाय।
सुमरूँ तुमको मैं सर नमाय।।
तुम हो मैय्या गुण की निधान।
हम सब चलते तेरे विधान।।
कर दो नैय्या आप भव पार।
दे दो आशीष मात एक बार।।
हम आये है द्वारे तुम्हार।
भर दो मैय्या झोली हमार।।
संकट टारो हर दो बवाल।
"गोकुल" को माँ कर दो निहाल।।
