गांव जाना छोड़ दिए
गांव जाना छोड़ दिए
जहां लिया जन्म हमने
वहां जाना छोड़ दिए
बहुत दिनों से तो हम
गांव जाना छोड़ दिए।।
लहलहाते हुए खेतों में
तितली उड़ाना छोड़ दिए
देहाती कह के देहात से
मुंह तो हमने मोड़ लिए।।
लोकेशन शहर का जोड़ कर
गांव बताना छोड़ दिए
पापा मम्मी के स्वर्ग घर को
घर बताना छोड़ दिए।।
उस मोडर्न दुनिया में ऐसे खो गए
मां को मां बोलना छोड़ दिए
पिता के डांट फटकार को
हंसी मज़ाक में तौल लिए।।
जहां लिया जन्म हमने
वहां जाना छोड़ दिए
बहुत दिनों से तो हम
गांव जाना छोड़ दिए।।
