गाँव देख कर हक्का- बक्का
गाँव देख कर हक्का- बक्का
1 min
171
चले भतीजा सँग में कक्का
गाँव देख कर हक्का- बक्का
खेतों में खलिहानों में था
टूटा इक्का टूटा चक्का
बाबा मोटा डंडा लेकर
तोड़ें बालों वाला मक्का
ताऊ जी चौपाल लगाये
गुड़गुड़ करते पीते हुक्का
चुन्नू झटपट पेड़ों पर चढ़
आम तोड़ता कच्चा पक्का
चरमर करती टूटी डाली
चून्नू रोया खाकर धक्का
