STORYMIRROR

Jayantee Khare

Others

3  

Jayantee Khare

Others

फ़ासले

फ़ासले

1 min
204

एक अकेली राह है मील भर ये फ़ासले

जो कभी मिटते नहीं हैं दिलों के फ़ासले

 

एक छत के थे तले अजनबी दो रह रहे

दरमियां पसरे हुए चुपके चुपके फ़ासले


कहने भर को था सुक़ू शोर साँसों का लगा

चीखकर देते रहे हाज़िरी ये फ़ासले


दुनियादारी भी रही कुछ थी बेपरवाहियाँ

कुछ तो वो मग़रूर थे कुछ थे ज़िद्दी फ़ासले


बेवज़ह के शक़ शुबह बेबात के मशवरे

कहने भर को थे क़रीब देखे किसने फ़ासले


चंद धारे दर्द के बन ज़हर रिसते रहे

रूह को जो रूह से दे गये ये फ़ासले


न किया कोई करार थे न कोई फ़ैसले

हौले हौले हो गए फ़िसलनों से फ़ासले


प्यार की क़ीमत नहीं नाहक़ ही था हौसला

उन को खो के सोचते ख़ुद से ही क्यूँ फ़ासले


Rate this content
Log in