STORYMIRROR

Prerna Kumari

Others

3  

Prerna Kumari

Others

एक फैसला

एक फैसला

1 min
26.6K


एक फैसला

     _प्रेरणा कुमारी

पूरे साल धमाचौकड़ी मचाई

पर जब इम्तिहान करीब आया

तब उसे पढ़ाई याद आई

इम्तिहान में फ़ैल हो जाऐगा

दोस्तों के सामने

उसका मज़ाक बन जाऐगा

पापा की डाँट का भय

उसे अक्सर सताता था

डर और चिंता से वो

खोया खोया सा रहता था

आखिरकार उसने एक फैसला लिया

अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का

उसने एक निर्णय किया

उसी रात उसने कुछ ऐसा कर डाला

फंदे को ही अपना साथी बना डाला

उस लड़के ने

एक पल के लिऐ भी यह नहीं सोचा

की जिन्होंने उसकी ख़ुशियों की खातिर

अपने सपनों को भुला दिया

जिन्होंने अपनी ज़रूरतों को भुलाकर

उसकी हर ज़िद को पूरा किया

उन ईश्वर जैसे माँ बाप को

जीवन का सबसे बड़ा

दुःख देने जा रहा है

वो बहन

जो भैया भैया कहते नहीं थकती थी

राखी के दिन

सज धज कर जो चहकती थी

उस बहन की ख़ुशी

के बारे में भी नहीं सोचा उसने

बस एक फैसला लिया

अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का

उसने एक निर्णय किया

और फिर

न कुछ सोचा ,न कुछ कहा

उसी रात उसने कुछ ऐसा कर लिया

फंदे को ही अपना साथी बना लिया


Rate this content
Log in