एक हमारा भी घर हो
एक हमारा भी घर हो
1 min
174
एक हमारा भी घर हो,
प्यारा-सा हो सुंदर हो ।
छोटा-सा परिवार रहे,
खुशियों का जो सागर हो ।
धरती पर हरियाली हो,
जीवन जीना सुखकर हो ।
चर्चाओं में सहमति हो,
मन का भेद न तिल भर हो ।
न्याय-नीति आबाद रहे,
मानवता का आदर हो ।
धन का कभी अभाव न हो,
आमदनी जीवन भर हो ।
जतन करें आबादी की,
बढ़ोतरी की कम दर हो ।
