STORYMIRROR

Nikki Sharma

Others

3  

Nikki Sharma

Others

एक बार तो आते

एक बार तो आते

1 min
393


एक बार तो आते कभी तो गले लगाते 

हर दिल की बात बताती तुमसे

कभी कुछ ना छुपाती तुमसे

लड़ती और झगड़ती तुमसे

फिर तुम बहुत प्यार से मुझे मनाते

काश ऐसा होता कुछ पल बचपन का 

आज कहीं से लौट आता अमीरी गरीबी से

जो आ गई है रिश्तो में दरार कुछ पल के लिए ही 

सब कुछ भूल कर पहले की तरह हर गम बांट पाते

हाँ एक बार ही सही कभी तो तुम आते 

छुप-छुपकर बातें करते थे हम कितने

कितनी सारी शिकायतें करते थे

फिर भी एक दूजे को समझते थे हम 

एक दूजे को समझाते थे हम 

कहां गई हो बातें पुरानी कहां गई वो यादें पुरानी

क्या तुम्हें कभी याद नहीं है आता

 दिल को जो झकझोर कर है जाता

काश तुम एक बार तो आते,कभी तो गले लगाते

एक बार ही सही कभी तो तुम आते



Rate this content
Log in