STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

3  

Anil Jaswal

Others

एक और मील का पत्थर

एक और मील का पत्थर

1 min
205

इसरो ऐसी संस्था,

सारे भारतीयों को जिसपे आस्था,

हर दिन नये से नये कीर्तिमान स्थापित करती,

और देशवासियों को गौरवान्वित करती।


इसरो ने प्रक्षेपित किया,

अपना 41वां उपग्रह,

नाम था जिसका जीसैट 30।


लांच हुआ फ्रांस गयाना से,

एरियन 5 राकेट के द्वारा,

बहुत ही कामयाब इतिहास,

भारत के 24 उपग्रह कर चुका लांच,

सबसे पहले हुई थी ऐपल से शुरूआत,

ये है 3557केजी भार वाला उपग्रह,

उन्नत संचार तकनीक लाएगा,

5जी में भी मदद करेगा,


भारतीय भूखण्ड, द्वीप, खाड़ी के देश और आस्ट्रेलिया,

को कवर करेगा,

ई-गवर्नेंस, डीटीएच टेलीविजन, डीजीटल न्युज, एटीएम, स्टाक एक्सचेंज में भी लाभ पहुंचाएगा,

भारत को हाईटैक युग की और ले जाएगा।


Rate this content
Log in