STORYMIRROR

ए मेरे दोस्त

ए मेरे दोस्त

1 min
2.8K


ए मेरे दोस्त, ए मेरे यार,

ये यारी निभाए रखना।

तू मेरी जान है,

ये सबसे छुपाए रखना।

ए मेरे दोस्त, ए मेरे यार,

बस ये यारी निभाए रखना।


तेरी खता तेरी ये माफ़ी

और सफर हमारा हमारी झांकी,

यूँ ही बनाये रखना।

मिल भी जाए कोई दूजा अगर,

दिल में थोड़ी जगह बचाए रखना।

ए मेरे दोस्त,ए मेरे यार

अपनी ये यारी निभाए रखना।


Rate this content
Log in