STORYMIRROR

Shiwani Kumari

Others

3  

Shiwani Kumari

Others

दुनिया मतलबी तो बहुत है

दुनिया मतलबी तो बहुत है

1 min
257

एक तेरे होने से सब पूरा सा लगता है

वैसे जिंदगी में कमी तो बहुत है


दिल पे पत्थर रख कर आँखों को

बंजर बनाया है

वरना आँखों में नमी तो बहुत है


जो पीछे छूट गए वो दोस्त थे

सफर में अजनबी तो बहुत हैं


बेमतलब की बातों में

वक्त जाया किया तो जाना

दुनिया मतलबी तो बहुत है



Rate this content
Log in