दुनिया मतलबी तो बहुत है
दुनिया मतलबी तो बहुत है
1 min
257
एक तेरे होने से सब पूरा सा लगता है
वैसे जिंदगी में कमी तो बहुत है
दिल पे पत्थर रख कर आँखों को
बंजर बनाया है
वरना आँखों में नमी तो बहुत है
जो पीछे छूट गए वो दोस्त थे
सफर में अजनबी तो बहुत हैं
बेमतलब की बातों में
वक्त जाया किया तो जाना
दुनिया मतलबी तो बहुत है ।
