STORYMIRROR

Pooja Kalsariya

Others

3  

Pooja Kalsariya

Others

दुनिया एक मेला है

दुनिया एक मेला है

1 min
259


ये दुनिया एक मेला है।

दुनिया के मेले में गजब के नजारे है, 

लगते चांद-सितारे।


मेले में हवा से बाते करता झूला, 

ऊपर नीचे करता गोल घूमता चरखा है। 

ये दुनिया एक मेला है।


मेले में सरकस, मदारी, ढोल-नगाड़ा,

आग का कुआँ, रूप बदलता शिश है,

जादू तमाशा है।

ये दुनिया या एक मेला है। 


मेले में मीठा, तीखा, चाट, नमकीन 

हर स्वाद के ठेले है,

ये दुनिया एक मेला है।


इस मेले सी दुनिया में भी लोग आते हैं

शाम होते चले जाते है। 



Rate this content
Log in