दर्द
दर्द

1 min

168
दर्द को दर्द से ही जीता जाता है
दर्द को कम करने के लिए
दर्द सहना ही होता है
कभी कोई कम सहता है
कभी कोई ज्यादा
पर सहता जरूर है
तभी वो सुकून की सांस लेता है
नहीं तो जिंदा लाश की
तरह भटकता रहता है
रत्ती भर सुकून की तलाश में
जो उसे कभी हासिल नहीं होता