STORYMIRROR

ज्योति किरण

Others

5.0  

ज्योति किरण

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
397


बेबाक़ी से बातों को

कह जाना है दोस्ती।

नम आँखों के बावजूद

मुस्कुराना है दोस्ती।।


कभी बिना कुछ कहे

समझ जाना है दोस्ती।

कभी बेवजह रुठकर

मान जाना है दोस्ती।।


अब इससे ज़्यादा और

क्या मिसाल पेश करूं_

ज़िन्दगी का ख़ूबसूरत

नज़राना है दोस्ती।।


Rate this content
Log in