STORYMIRROR

अच्युतं केशवं

Others

2  

अच्युतं केशवं

Others

दो किशोरों का मन

दो किशोरों का मन

1 min
342

खेत की मेड़ पर, हाथ में हाथ ले,

हम रहे दौड़ते...

-

तितलियाँ पकड़ने के लिए होड़ में

अथवा कटती पतंगों को लूटने

साँप-सीढ़ी या लूडो को खेलते

साँझ ढलने लगी, बात को बात से

हम रहे मोड़ते...

-

कभी चिड़ी बल्ला, कभी गेंद बल्ला,

साथ ही क्लास कोचिंग्स की मौज भी

मित्रता के अमर वृक्ष की छाँव में

दो किशोरों का मन युवा स्वप्न ले

हम रहे पौढ़ते


Rate this content
Log in